सैमसंग फोन को लेकर सरकार ने यूजर्स को सावधान किया है। ऐसे में ये टिप्स अपनाकर आप अपने Samsung Galaxy फोन को हैकर्स से बचा सकते हैं!
1. Samsung Galaxy फोन यूजर्स सावधान रहें!हाल ही में सैमसंग के फोन हैक होने की खबरें आ रही हैं।
2. कुछ लोगों ने अपने फोन में अनधिकृत प्रवेश देखा है, तो कुछ के फोटो डिलीट हो गए हैं।
3. कुछ लोगों का पासकोड और फिंगरप्रिंट तक डिलीट हो गए हैं! अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो ये टिप्स ध्यान से पढ़ें।
4. अंकिता नाम की यूजर बताती हैं, "मेरा फोन अनलॉक नहीं हुआ! मैं पिन डाल रही थी पर बार-बार गलत बता रहा था। फिंगरप्रिंट भी काम नहीं कर रहा था।"
5. वो कहती हैं, "मुझे समझ नहीं आया कि बिना बताए मेरे फोन का पिन कैसे बदल गया? फोन में मेरी सारी निजी जानकारी थी, इसलिए हैकिंग रोकनी बहुत जरूरी थी।"
6. सोशल मीडिया पर भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं। लगता है हैकर्स का एक नया गिरोह फोन में घुसकर पिन बदल रहा है।
7. भारत सरकार के CERT-In ने भी Samsung Galaxy फोन यूजर्स को सचेत किया है।
8. वो कहते हैं कि फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) और फर्मवेयर अपडेट करना बहुत जरूरी है, नहीं तो हैक होने का खतरा है।
9. CERT-In ने ये भी बताया है कि जो लोग फोन अपडेट नहीं करते, उनके डेटा चोरी होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है।
10. Samsung ने इन खतरों को दूर करने के लिए पैच जारी किए हैं, इसलिए अपडेट करना जरूरी है।
11. अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा अपडेट करते रहें।
12. अजनबी लिंक पर क्लिक न करें और अनजान ऐप्स डाउनलोड न करें।
13. मजबूत पासवर्ड इस्तेमाल करें और उसे किसी के साथ शेयर न करें।
ये हैं 10वीं पास वालों के 10 सरकारी नौकरियां, आज ही करें अप्लाई