How to get job abroad: हममें से बहुत लोग विदेश में नौकरी करना चाहते हैं। इसकी वजह भी साफ है—अच्छा पैसा, बेहतर लाइफस्टाइल और करियर में नई उड़ान। लेकिन ज्यादातर लोग ये नहीं जानते कि इसकी शुरुआत कहां से करें, कैसे करें और किन बातों का ध्यान रखें। कई लोगों के मन में यह डर भी होता है कि कहीं धोखा न हो जाए। अगर आप भी विदेश में नौकरी करना चाहते हैं, तो घबराइए मत। थोड़ा रिसर्च, सही दिशा और योजना बनाकर आप भी अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
How to get job abroad: पहले तय करें कि करना क्या है?
विदेश में नौकरी के लिए सबसे जरूरी है यह तय करना कि आपको किस फील्ड में काम करना है। क्या आप इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईटी, अकाउंटिंग, मार्केटिंग, ड्राइविंग या टीचिंग में जाना चाहते हैं? या फिर कोई स्किल-बेस्ड जॉब, जैसे फिजिकल थेरेपिस्ट, कुक, या टेक्नीशियन? जब तक ये क्लियर नहीं होगा कि आप क्या करना चाहते हैं, तब तक बाकी की तैयारी अधूरी रहेगी।
How to get job abroad: अपने स्किल्स को पहचानिए और निखारिए
हर इंसान में कोई न कोई खासियत होती है, बस जरूरत है उसे पहचानने की। क्या आप किसी मशीन को अच्छे से चला सकते हैं? क्या आपको कोडिंग, डिजाइनिंग या डाटा एनालिसिस आती है? क्या आप किसी खास भाषा में पारंगत हैं? इन चीज़ों को पहचानिए और उन्हें बेहतर बनाइए। इंटरनेशनल जॉब मार्केट में वही लोग आगे बढ़ते हैं, जिनके पास मजबूत और मांग में रहने वाला हुनर होता है।
How to get job abroad: रिसर्च करिए – डिमांड कहां है?
अब जब आपने तय कर लिया कि आपको किस फील्ड में जाना है, तो जानिए कि किस देश में उस स्किल की सबसे ज्यादा डिमांड है। उदाहरण के लिए, IT स्किल्स की ज्यादा मांग कनाडा, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में है, जबकि हेल्थ सेक्टर के लिए मिडिल ईस्ट और यूके में अवसर मिल सकते हैं। इसके लिए गूगल, लिंक्डइन और लोकल जॉब पोर्टल्स जैसे ‘Indeed’, ‘Monster’, ‘Glassdoor’ पर खोज करें।
How to get job abroad: सही प्लेटफॉर्म और एजेंसी का चुनाव करें
विदेश में नौकरी के नाम पर बहुत से फर्जीवाड़े भी होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप किसी भरोसेमंद जॉब पोर्टल या एजेंसी की मदद लें। कोई भी पैसा देने से पहले उसका बैकग्राउंड जरूर चेक करें। भारत सरकार की NSDC International, upsdm, RSLDC, ‘NORKA‘, OVES और ‘POE‘ जैसी एजेंसियां भी विदेशी रोजगार से जुड़ी जानकारी देती हैं।
How to get job abroad: अपनी CV को इंटरनेशनल लेवल का बनाएं
आपकी बायोडेटा यानी CV ही आपका पहला इम्प्रेशन है। इसे इंटरनेशनल फॉर्मेट में बनाइए, जिसमें आपकी स्किल्स, अनुभव और शिक्षा साफ-साफ और आकर्षक ढंग से लिखी हो। अगर जरूरत हो तो किसी प्रोफेशनल से बनवाइए। साथ ही, एक दमदार कवर लेटर तैयार करें जो आपकी रुचि और क्षमता को उजागर करे।
How to get job abroad: खुद को हाईलाइट करें और दिखाएं
सीवी बन जाने के बाद उसे सिर्फ ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करके न बैठ जाएं। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों को भी बताएं कि आप विदेश में नौकरी की तलाश में हैं। हो सकता है कि आपके किसी जानने वाले को कोई रास्ता पता हो। जितने ज्यादा लोग जानेंगे, उतने ज्यादा मौके मिलेंगे।
How to get job abroad: भाषा और विषय पर पकड़ जरूरी है
अगर आप विदेश में काम करना चाहते हैं तो अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है। अगर उस देश की स्थानीय भाषा भी थोड़ी-बहुत सीख लें, तो और भी अच्छा। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और हीनभावना से भी बचेंगे। कई देशों में वर्क वीज़ा मिलने में भाषा की परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है।
How to get job abroad: प्रोफेशनल और पॉजिटिव रवैया अपनाएं
बाहर की कंपनियां चाहती हैं कि उनके साथ काम करने वाले लोग प्रोफेशनल, विनम्र और सकारात्मक सोच वाले हों। आपका रवैया ही यह तय करेगा कि आप इंटरव्यू तक पहुंचेंगे या नहीं। हमेशा टाइम पर रहें, ईमेल्स और कॉल्स का ठीक से जवाब दें, और हर बातचीत में आत्मविश्वास दिखाएं।
How to get job abroad: लंबी अवधि के लिए सोचें
आजकल कंपनियां उन्हीं को हायर करना चाहती हैं जो उनके साथ लंबे वक्त तक काम करें। इसलिए शॉर्ट टर्म या 2 महीने की जॉब के बजाय लॉन्ग टर्म प्लान बनाएं। इससे कंपनी भी भरोसा करती है और आपको भी करियर में स्थिरता मिलती है।
How to get job abroad: स्पॉन्सरशिप वाली कंपनियों को तलाशें
कुछ कंपनियां और एजेंसियां होती हैं जो खुद ही आपको वीजा, रहने की जगह और दूसरी चीजों में मदद करती हैं। इन्हें स्पॉन्सर्ड कंपनियां कहा जाता है। अगर आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है तो इन्हीं से संपर्क करें। ये आपका वीजा प्रोसेस, रेसिडेंस परमिशन और डॉक्युमेंटेशन का काम खुद संभालती हैं।
How to get job abroad: प्रोफेशनल कंसल्टेंट की मदद लें
अगर खुद से नहीं हो पा रहा है, तो प्रोफेशनल कंसल्टेंट्स से सलाह लें। कई अच्छे जॉब कंसल्टेंट्स होते हैं जो आपकी योग्यता, उम्र और अनुभव के हिसाब से सही देश और कंपनी सुझा सकते हैं। बस ध्यान रखें कि वे रजिस्टर्ड और भरोसेमंद हों।
केवल रजिस्टर्ड रिक्रूटिंग एजेंट (RA) से ही संपर्क करें। आप https://emigrate.gov.in पर जाकर RA की सूची देख सकते हैं। कोई भी एजेंसी अगर तुरंत पैसे मांगे या बिना लिखित कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करे, तो सतर्क रहें।
विदेश में नौकरी पाना कोई जादू नहीं है, लेकिन यह भी सच है कि सही जानकारी, मेहनत और दिशा से यह सपना हकीकत बन सकता है। तो अगर आप भी विदेश जाकर अपने करियर को ऊंची उड़ान देना चाहते हैं, तो आज ही से तैयारी शुरू कर दीजिए। आपके सपने की उड़ान यहीं से शुरू होती है।
CMARG (Citizen Media And Real Ground) is a research-driven media platform that focuses on real issues, timely debates, and citizen-centric narratives. Our stories come from the ground, not from the studio — that’s why we believe: “Where the Ground Speaks, Not the Studios.” We cover a wide range of topics including environment, governance, education, economy, and spirituality, always with a public-first perspective. CMARG also encourages young minds to research, write, and explore bold new ideas in journalism.