English News

  • youtube

Trijus foundation: न्याय चक्र – हाईकोर्ट से सेवाग्राम तक बदलाव का सफर

34 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 29 नवंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी। (Photo Meta AI)

Trijus foundation: त्रिजुस फाउंडेशन (Trijus foundation) अपनी महत्वाकांक्षी पहल ‘न्याय चक्र (Nyay Chakra)’ के तहत दिल्ली से महाराष्ट्र के सेवाग्राम तक एक विशेष साइकिल यात्रा की शुरुआत करने जा रहा है। इस राष्ट्रीय यात्रा का औपचारिक फ्लैग-ऑफ़ 29 नवंबर 2025 को दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में किया जाएगा। 34 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 29 नवंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी। इसका उद्देश्य देश के हर नागरिक को सामाजिक या आर्थिक स्थिति से परे नैतिक, दक्ष और प्रभावी कानूनी प्रतिनिधित्व उपलब्ध कराने के संदेश को मजबूत करना है।

[ADINSETER AMP]

Trijus foundation: चीफ जस्टिस करेंगे आरंभ, न्यायपालिका और बार का समर्थन

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की गरिमा तब और बढ़ गई जब माननीय न्यायमूर्ति जस्मीत सिंह और दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन (DHCBA) के अध्यक्ष ने भी अपनी उपस्थिति की पुष्टि की। तीनों विशिष्ट हस्तियों की सहभागिता इस पहल के प्रति न्यायपालिका और कानूनी समुदाय के ठोस समर्थन को रेखांकित करती है।

Also Read: National Legal Day: युवाओं को कानून की समझ ही असली ताकत – डॉ. बीरबल झा

Trijus foundation: फ्लैग-ऑफ कार्यक्रम में कला और संस्कृति की झलक

समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को भी शामिल किया गया है। DHCBA अध्यक्ष मंच और साउंड सिस्टम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, ताकि कलाकार अनुरागी की प्रस्तुति और युवा कलाकार निज़ाम की दमदार ड्रम सर्कल परफ़ॉर्मेंस को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जा सके।

[ADINSETER AMP]

Trijus foundation: सभी के लिए न्याय की पहुंच का संकल्प

त्रिजुस फाउंडेशन भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में मौजूद विश्वास और क्षमता की खाई को पाटने के लिए कार्य कर रहा है। संस्था का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति – चाहे वह किसी भी सामाजिक या आर्थिक पृष्ठभूमि से हो – उसे नैतिक, कुशल और गुणवत्तापूर्ण कानूनी सहायता मिल सके। ‘न्याय चक्र’ इस लक्ष्य को जन-जन तक पहुँचाने वाली उसकी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय साइकिल यात्रा पहल है।

CMARG (Citizen Media And Real Ground) is a research-driven media platform that focuses on real issues, timely debates, and citizen-centric narratives. Our stories come from the ground, not from the studio — that’s why we believe: “Where the Ground Speaks, Not the Studios.” We cover a wide range of topics including environment, governance, education, economy, and spirituality, always with a public-first perspective. CMARG also encourages young minds to research, write, and explore bold new ideas in journalism.

Exit mobile version