केरल में पत्नी को कोबरा नाग से डंसवाया, बर्बर पति को दोहरी उम्रकैद October 13, 2021October 13, 2021 CMARG कोल्लम जिले के 27 वर्षीय सूरज ने पिछले साल सोने के आभूषण हथियाने और दूसरी महिला से शादी करने के इरादे से अपनी 25 वर्षीय पत्नी उथरा को दो बार जान से मारने की कोशिश की। उसे जहर पिलाया और सोते समय उसे कोबरा नाग से डंसवाया। उसके दो साल का एक बेटा है।