ड्रैगन की तंग चाल- पहले हाथ बढ़ाओ, फिर सीमा पार कर भड़काओ October 11, 2021October 11, 2021 CMARG चीन को लगता है कि उसका पड़ोसी जितना तंग रहेगा, चीन का उतना ही फायदा होगा। छोटे देशों को वह डरा-धमकाकर और कर्ज के जाल में फंसाकर अपनी गिरफ्त में लेता रहता है तो भारत की सीमा में हमले करके या अपने सैनिकों को भेजकर तंग करने में उसे मजा आता है।