कांग्रेस के प्रति ममता की ‘निर्ममता’; देश की सबसे पुरानी पार्टी से दूर हो रहा विपक्ष December 5, 2021December 5, 2021 CMARG खुद कांग्रेस पार्टी के अंदर असंतोष की गहरी धारा बह रही है। ग्रुप-23 (G-23) के नेताओं ने तो अपना असंतोष सार्वजनिक कर ही दिया है, कुछ और नेता भी अंदर से असंतुष्ट हैं, लेकिन उनके पास दूसरा कोई आधार नहीं है, जिसका वह सहारा पा सकें।