आजाद बांग्लादेश का वह खूनी किस्सा जब शेख हसीना के पूरे कुनबे का हुआ कत्ल

शेख हसीना वाजेद 1975 में देश में हुए तख्तापलट में अपने माता-पिता भाई समेत पूरे परिवार को खो दिया था। यह किसी भी कठोर से कठोर दिल को भी झकझोर देने वाली बड़ी घटना थी, जिसमें उनके परिवार और रिश्तेदार समेत 18 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। यह कुछ वैसा ही था, जैसा मध्ययुगीन शाही राजघरानों में ताजोतख्त के लिए राजमहलों की चहारदीवारी के भीतर खूनखराबा का दौर चलता था।