यात्रा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के जिलों के सूखा प्रभावित क्षेत्रों से होती हुई उज्जैन तक गई। यात्रा के दौरान जो भी जहां मिला उसे जल संरक्षण के बारे में खेत पर मेड़, मेड़ पर पेड़ के विषय में जानकारी दी गई और जागरूक किया गया।
जल-जंगल-जमीन बचाने के लिए ‘बुन्देली भू-जल पंचायत’ में जुटे जलयोद्धाओं के बीच जलशक्ति मंत्री ने 60 दिवसीय जनसंवाद मेड़बंदी यज्ञ रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर बांदा से उज्जैन के लिए रवाना की थी।
जखनी के किसान पिछले 25 वर्षों से जलयोद्धा उमा शंकर पांडे के नेतृत्व में समुदाय के आधार पर खेत पर मेड़ मेड़ पर पेड़ जल संरक्षण अभियान चला रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को अपने मन की बात में इसका उल्लेख किया था।