
मेड़बंदी यज्ञ अभियान यात्रा: ओरन से सेवाधाम तक जलयोद्धाओं का ‘जलदार’ मुहिम
यात्रा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के जिलों के सूखा प्रभावित क्षेत्रों से होती हुई उज्जैन तक गई। यात्रा के दौरान जो भी जहां मिला उसे जल संरक्षण के बारे में खेत पर मेड़, मेड़ पर पेड़ के विषय में जानकारी दी गई और जागरूक किया गया।