सौहार्द का तारीखी हर्फ बंगाल
भारत के इतिहास में बंगाल सिर्फ एक प्रांत का नाम नहीं है बल्कि यह लंबे समय से इस देश की सांस्कृतिक बहुलता और प्रखरता का बेहतरीन उदाहरण भी रहा है। बंग-भंग के विरोध का आंदोलनकारी फैसला दुनिया के इतिहास में अनूठा फैसला है जिसमें सौहार्द की सांस्कृतिक सामासिकता की हिफाजत की गहरी फिक्र दिखाई पड़ती है। आज जब सामाजिक दुराव और सांप्रदायिक कटुता का संकट नए सिरे से देश के सामने है तो बंगाल के इतिहास के पुराने पन्नों को फिर से पलटना चाहिए।