English News

  • youtube
  • facebook
  • twitter

eNPS से राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली एकाउंट खोलना होगा जरूरी, ऐसे समझें

eNPS ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिस पर कोई सब्सक्राइबर रजिस्ट्रेशन करा कर एनपीएस में योगदान कर सकता है। (Photo Source: Financial Express)

जैसे-जैसे दुनिया में डिजिटल सुविधाएं बढ़ रही हैं, लोगों के पास पहले की तुलना में विकल्प भी ज्यादा होते जा रहे हैं। तेजी से काम, पारदर्शिता और बेहतर अवसर जैसे शब्द डिजिटल की वजह से ज्यादा उपयोग में आ रहे हैं। मैनुअल और डिजिटल वर्क में यह खास अंतर है कि लोगों के पास दूसरों पर निर्भरता कम हो रही है। सरकार का भी डिजिटल पर ही ज्यादा जोर है। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (National Pension System) और eNPS भी इसी वजह से इन दिनों चर्चा में है।

केंद्र, राज्य और स्वायत्तशासी निकायों के कर्मचारियों के लिए अब ‘eNPS-Government’ के जरिये NPS अकाउंट खुलवाना अनिवार्य हो सकता है. ‘eNPS-Government’ के जरिये सभी कर्मचारी एनपीएस के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। सरकार अगले वित्त वर्ष से इसे अनिवार्य बना सकती है। रिकार्ड रखने वाले केंद्रीय एजेंसियां जल्द ही ‘e NPS for Government’ की तैयारियां शुरू करेंगी।

PFRDA ने सरकार की नोडल एजेंसियों से इस संबंध में प्रतिक्रिया मांगी है, ताकि सरकारी कर्मचारियों को ई-एनपीएस ( eNPS-Government) के जरिये एनएसपी के लिए रजिस्टर कराया जा सके। कर्मचारियों के एक सेक्टर से दूसरे सेक्टर में ट्रांसफर की स्थिति में डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये एनपीएस अकाउंट के ट्रांसफर करने की भी सुविधा होगी।

इस तरह होगा eNPS रजिस्ट्रेशन
1. आधार ऑनलाइन/ऑफलाइन e-KYC-के जरिये . इसके तहत सब्सक्राइबर आधार बेस्ड KYC के जरिये खुद को ई-एनपीएस में रजिस्टर कराने की सुविधा मिलेगी।

2. पैन (PAN) . इस ऑप्शन के तहत सब्सक्राइबर को अपना पैन और केवाईसी के जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे।

READ: दिग्गज Warren Buffett को पीछे छोड़ेंगे RIL के मालिक मुकेश अंबानी

READ ALSO: सरकार को हुई बैंककर्मियों के परिवार की चिंता, बढ़ाई पारिवारिक पेंशन

आखिर क्या है eNPS?
eNPS ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिस पर कोई सब्सक्राइबर रजिस्ट्रेशन करा कर एनपीएस में योगदान कर सकता है। इस प्लेटफॉर्म को एनपीएस ट्रस्ट की ओर से NSDL-CRA होस्ट करता है। फिलहाल कोई भी कर्मचारी चाहे वह सरकारी या प्राइवेट सेक्टर का इसमें रजिस्ट्रेशन करा सकता है। इस पर सरकारी कर्मचारियों समेत सभी रजिस्टर्ड सब्सक्राइबर ( जिनके पास एक्टिव PRAN) ऑनलाइन कंट्रीब्यूशन और टियर 2 अकाउंट को एक्टिवेट करने की सुविधा मुहैया है।

eNPS के तहत सरकारी कर्मचारियों ( एनपीएस के दायरे में आने वाले) को ऑनलाइन एनपीएस में रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही उन्हें ऑनलाइन Permanent Retirement Account Number यानी PRAN भी जेनरेट करने की सहूलियत दी जाती है। eNPS की प्रक्रिया पेपरलेस है। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए डिजिटल सिग्नेचर की जरूरत होती है।

इसको लेकर कर्मचारियों का क्या रुख है और कर्मचारी संगठन इस पर क्या कहते हैं, यह कुछ दिन बाद साफ होने लगेगा।

CMARG (Citizen Media And Real Ground) is a research-driven media platform that focuses on real issues, timely debates, and citizen-centric narratives. Our stories come from the ground, not from the studio — that’s why we believe: “Where the Ground Speaks, Not the Studios.” We cover a wide range of topics including environment, governance, education, economy, and spirituality, always with a public-first perspective. CMARG also encourages young minds to research, write, and explore bold new ideas in journalism.