FACEBOOK से META में बदलाव: तकनीक के हवाले REAL WORLD

फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)। (Photo Source: BBC/GETTY IMAGES)

दुनिया में सब कुछ एक जैसा कभी नहीं रहता है। बदलाव होता रहता है और यह जरूरी भी है, नहीं तो दुनिया बड़ी नीरस हो जाएगी। लेकिन यह वास्तविक दुनिया को आभासी दुनिया में बदल दे और कुदरत को तकनीकी के अधीन कर दे तो वैश्विक खतरे के बादल आंखों के सामने उभरने लगते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दौर में टेक्नोलॉजी अब प्रधान बनता जा रहा है।

: खास बातें :
कंपनी ने कहा है कि वो सोशल मीडिया से आगे वर्चुअल रियलिटी में अपनी पहुंच बढ़ाएगी। नाम में बदलाव अलग-अलग प्लेफॉर्म्स जैसे- फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और वॉट्सऐप (WhatsApp) में नहीं होगा

आलोचकों का कहना है कि फेसबुक (Facebook) ने उस बदनामी से ध्यान हटाने के लिए यह क़दम उठाया, जिसमें एक पूर्व कर्मी की ओर से दस्वावेज़ लीक करने के बाद नकारात्मक रिपोर्ट्स सिलसिलेवार ढंग से सामने आई थीं

इससे नई पीढ़ी उस वास्तविकता से अंजान होने की ओर बढ़ रही है, जिस पर दुनिया का आधार टिका है। खतरा इसी बात का है। फिलहाल फेसबुक समेत कई सोशल मीडिया कंपनी अपनी तकनीकों में नया बदलाव कर रही है। अभी सिर्फ नाम बदले जाने की बात कही जा रहा है।

फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने घोषणा की है कि कंपनी ने अपना कॉरपोरेट नाम बदलकर ‘मेटा’ करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि यह कदम इस तथ्य को दर्शाता है कि कंपनी सोशल मीडिया मंच (जिसे अभी भी फेसबुक कहा जाएगा) की तुलना में बहुत व्यापक है। यह कदम कंपनी और मार्क जुकरबर्ग द्वारा ‘मेटावर्स  (Metaverse)’ पर कई महीनों के विचार-विमर्श के बाद उठाया गया है।

FACEBOOK REBRANDING
फेसबुक का नया LOGO blue infinite यानी नीला अनंत। (PHOTO SOURCE: BBC/ REUTERS/CARLOS BARRIA)

आभासी वास्तविकता (Virtual Reality) और संवर्धित वास्तविकता (Augmented Reality) जैसी तकनीकों का उपयोग करके वास्तविक और डिजिटल दुनिया को और अधिक निर्बाध रूप से एकीकृत करने के विचार को मेटावर्स (Metaverse) कहा जाता है। जुकरबर्ग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मेटावर्स एक नया ईकोसिस्टम होगा, जिससे कंटेंट तैयार करने वालों के लिये लाखों नौकरियां सृजित होंगी।

कंपनी ने कहा है कि वो सोशल मीडिया से आगे वर्चुअल रियलिटी में अपनी पहुंच बढ़ाएगी। नाम में बदलाव अलग-अलग प्लेफॉर्म्स जैसे- फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और वॉट्सऐप (WhatsApp) में नहीं होगा। यह बदलाव इन सबके स्वामित्व वाली पेरेंट कंपनी के लिए है। यानी मेटा पेरेंट कंपनी (Meta Parent Company) है और फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और वॉट्सऐप (WhatsApp) इनके हिस्से हैं।

हालांकि आलोचकों का कहना है कि फेसबुक (Facebook) ने यह क़दम तब उठाया है, जब उसकी एक पूर्व कर्मी की ओर से दस्वावेज़ लीक करने के बाद नकारात्मक रिपोर्ट्स सिलसिलेवार ढंग से सामने आईं। फेसबुक (Facebook) की पूर्व कर्मी फ़्रांसेस हॉगन (Frances Haugen) ने आरोप लगाया था कि यह सोशल मीडिया कंपनी सुरक्षा को दांव पर लगाकर मुनाफ़े के लिए काम कर रही है। और यह दस्तावेज लीक होने से उत्पन्न विवाद से ध्यान भटकाने का एक प्रयास हो सकता है।

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यह जनसंपर्क की एक कवायद मात्र है, जिसमें जुकरबर्ग कई साल से जारी विवादों के बाद फेसबुक को नए रंग-रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं या फिर यह कंपनी को सही दिशा में स्थापित करने की एक कोशिश है जिसे वह कंप्यूटिंग के भविष्य के रूप में देखते हैं?

फेसबुक ने साल 2014 में ही दो अरब अमेरिकी डॉलर में वीआर हेडसेट (VR Headset) कंपनी ‘ऑक्यूलस (Oculus)’ का अधिग्रहण कर लिया था, जिसके साथ ही कॉर्पोरेट अधिग्रहण, निवेश और अनुसंधान का सिलसिला शुरू हो गया था और आज जो हम देख रहे हैं वह पिछले सात साल की कवायद का परिणाम है।

ऑक्यूलस एक आकर्षक किकस्टार्टर (रचनात्मक परियोजनाओं के लिए एक वित्त पोषण मंच) अभियान के तौर पर उभरा था, और इसके कई समर्थक “गेमिंग के भविष्य” को लेकर उनके विचार को सिलिकॉन वैली में खास तवज्जो नहीं मिलने से नाराज थे, लिहाज जब उन्हें लगा कि फेसबुक उनके विचारों को आगे ले जाने का एक बेहतर मंच साबित हो सकता है तो कंपनी को फेसबुक को बेच दिया गया।

फेसबुक के अधीन ऑक्यूलस ने वीआर बाजार में प्रभुत्व कायम किया और इस बाजार में उसकी हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक हो गई। इसका श्रेय कंपनी को फेसबुक के विज्ञापन कारोबार से मिलने वाली भारी रियायत और मोबाइल “क्वेस्ट” वीआर हेडसेट के साथ उसके समन्वय को दिया जाता है। ऑक्यूलस के अलावा भी फेसबुक ने वीआर और एआर में भारी निवेश किया।

फेसबुक रिएलिटी लैब्स की छत्रछाया में संगठित, इन तकनीकों पर लगभग 10,000 लोग काम कर रहे हैं। इनमें से फेसबुक के कर्मचारियों की संख्या 20 प्रतिशत है। पिछले हफ्ते, फेसबुक ने अपने मेटावर्स कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए यूरोपीय संघ में 10,000 और डेवलपर्स को नियुक्त करने की योजना की घोषणा की थी। इस तरह मेटावर्स की दुनिया में प्रभुत्व जमाने की फेसबुक की योजना कोई नयी नहीं है।

READ: डोनाल्ड ट्रंप ने खोली मीडिया कंपनी, बोले-मेरी आवाज दबा नहीं सकते

ALSO READ: बोलने की आजादी के लिए संघर्ष करने वालों को नोबेल शांति पुरस्कार

हम सोशल मीडिया के मौजूदा दृष्टिकोण को देखकर मेटावर्स को लेकर फेसबुक के दृष्टिकोण का अनुमान लगा सकते हैं। इसने हमारे डेटा का इस्तेमाल कर हमारे ऑनलाइन जीवन को ताकत, नियंत्रण और निगरानी के आधार पर राजस्व की धारा से जोड़ दिया है। यानी आप अपना डेटा कंपनी को दीजिए और बदले में कंपनी आपको राजस्व प्राप्त करने का मंच प्रदान करेगी।

ऐसे में मेटावर्स की दुनिया में पैर जमाकर फेसबुक अपने उपभोक्ताओं को किसी न किसी तरह से अपने साथ जोड़े रखना चाहती है। वीआर और एआर हेडसेट वीआर (Virtual Reality Headset) और एआर हेडसेट (Augmented Reality Headset) उपयोगकर्ता और उनके परिवेश के बारे में भारी मात्रा में डेटा एकत्र करते हैं।

यह इन उभरती प्रौद्योगिकियों के आसपास के प्रमुख नैतिक मुद्दों में से एक है, और संभवतः फेसबुक के स्वामित्व और विकास में इसका महत्वपूर्ण योगदान भी है। लिहाजा, कंपनी चाहती है कि वह किसी भी तरह से प्रौद्योगिकी के लिहाज से पुरानी न पड़े, इसलिये वह मेटावर्स की दुनिया में प्रभुत्व कायम रखना चाहती है।

The Center for Media Analysis and Research Group (CMARG) is a center aimed at conducting in-depth studies and research on socio-political, national-international, environmental issues. It provides readers with in-depth knowledge of burning issues and encourages them to think deeply about them. On this platform, we will also give opportunities to the budding, bright and talented students to research and explore new avenues.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
SUV की ताकत… ‘एलियन’ जैसा लुक! KTM ने लॉन्च की ‘Super Duke’ आगे और महंगा होगा गोल्ड! 2023 के अंत तक और बढ़ सकती है सोने की कीमत जानें कौन है और कैसा है गौतम सिंघानिया का लाइफस्टाइल इन लोगों को केला और दूध साथ में नहीं खाना चाहिए, जानिए क्यों जारी हुआ CRPF HCM और ASI (Steno) पदों के लिए एडमिट कार्ड Uttarakhand Tunnel Rescue Live: किसी भी समय बाहर आ सकते हैं फंसे हुए मजदूर न्यूजीलैंड के नए PM ने 2022 के कानून को हटाया! YouTube वीडियो से संबंधित अब खास सवालों का जवाब दे सकता है गूगल बार्ड गजब! भारतीयों के लिए यह देश दे रहा है फ्री वीजा, जानें डिटेल Top 12 Electronic Things Sale in Kolkata Fancy Market